पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री, 4 दिनों तक बेरहमी से पिटाई, Police के जुल्म के आगे घुटने टेक ''सलमान'' ने दी जान ; लड़की भगा ले जाने का था आरोप

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 12:28 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : उत्तर प्रदेश के बरेली के क्यूलड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक पर लड़की भगा ले जाने का आरोप लगा। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। आरोप है कि थाने में पूछताछ के दौरान युवक को थर्ड डिग्री दी गई। उसके शरीर पर पिटाई के निशान भी दिख रहे हैं। जब पुलिस ने उसे थाने से छोड़ा, तो जेल जाने और पुलिस की पिटाई के डर से उसने घर आकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस के आश्वासन पर दोपहर में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

सलमान को पुलिस ने कस्टडी में जमकर पीटा 
क्योलड़िया थाने की पुलिस पर परिवार वालों ने पिटाई का आरोप लगाया है। आरोप है कि गांव की एक लड़की को भगा ले जाने का आरोप भुता थाना क्षेत्र के गांव म्यूड़ी खुर्द के रहने वाले सलमान पर लगा। इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई। फिर पुलिस ने थाने में उसे जमकर पीटा। इससे उसके शरीर पर काफी गहरी चोटें आईं। जब पुलिस ने पूछताछ करने और पिटाई के बाद उसे थाने से छोड़ा, तो उसने घर आकर फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस ने 4 दिनों तक बेरहमी से की पिटाई  
 दरअसल क्योलड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम सतवन पट्टी की एक लड़की को भगाने का आरोप 18 साल के सलमान पर था। जिस वजह से पुलिस ने थाने में 4 दिनों तक उसे बेरहमी से पीटा। इतना पीटा कि उसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस ने उसे इतना टॉर्चर किया कि उसने घर आकर फांसी लगा ली। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

पुलिस की दहशत से सलमान ने लगाई फांसी 
सलमान के भाई मुमताज़ का आरोप है कि मेरे भाई पर एक लड़की को भगाने का आरोप था, जबकि मेरे भाई ने ऐसा नहीं किया था। इसके बावजूद 4 दिनों तक थाने में ले जाकर पुलिस ने सलमान को बहुत ज़्यादा टॉर्चर किया। उसे धमकी दी कि तुझे जेल भेज देंगे। पुलिस की दहशत से सलमान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान बेटे की मौत से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है और मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static