UP: खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 01:21 PM (IST)

कौशांबी: जिले के सैनी थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सैनी थाना क्षेत्र के भडेहरी गांव निवासी जयप्रकाश (50) बीती रात अपने खेत की रखवाली कर रहा था। रात में ही किसी समय अज्ञात लोगों ने जयप्रकाश की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। रविवार सुबह ग्रामीणों ने जयप्रकाश की खून से सनी लाश खेत में पड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने रविवार को बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।