UP: 5 दिसंबर से शुरू होगा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, जानिए ये खास बातें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 08:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी पांच दिसंबर को शुरू होगा। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आगामी पांच दिसंबर को शुरू होगा। उन्होंने बताया कि यह सत्र तीन दिन चलेगा।

गौरतलब है कि विधानमंडल का संक्षिप्त मानसून सत्र इस साल की शुरुआत में सितंबर में आयोजित किया गया था। सुरेश खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई। इस बैठक में 24 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। इस दौरान बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा दो निजी विश्वविद्यालय के आशय पत्र जारी किए गए हैं। सोलर पार्क की स्थापना के लिए सार्वजनिक भूमि एक एकड़ की दर से लीज पर देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static