UP Top 10 News: मणिपुर घटना को लेकर SP-BSP ने भाजपा पर बोला हमला, सीमा हैदर में....कोई जासूसी का एंगल नहीं आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 07:56 PM (IST)

लखनऊ: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा अवैध तरीके से आयी सीमा हैदर मामले की जांच यूपी एटीएस ने पूरी कर ली है। जांच में अब तक कोई भी पाकिस्तनी जासूस का एंगल सामने नहीं आया है। हालांकि सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन के पास तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। यूपी एटीएस सूत्रों ने बताया कि सीमा हैदर को पाकिस्तान अभी नहीं भेजा जाएगा। आईबी, रॉ एजेंसियां लगातार संपर्क में हैं। 4 जुलाई को हुई एफआईआर में अब कई धाराएं बढ़ाई जा सकती है।

1-सीमा हैदर को नहीं भेजा जाएगा पाकिस्तान! UP ATS की पूछताछ में कोई जासूसी का एंगल नहीं आया सामने
लखनऊ/नोएडा: पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा अवैध तरीके से आयी सीमा हैदर मामले की जांच यूपी एटीएस ने पूरी कर ली है। जांच में अब तक कोई भी पाकिस्तानी जासूस का एंगल सामने नहीं आया है। हालांकि सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन के पास तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। यूपी एटीएस सूत्रों ने बताया कि सीमा हैदर को पाकिस्तान अभी नहीं भेजा जाएगा। आईबी, रॉ एजेंसियां लगातार संपर्क में हैं। 4 जुलाई को हुई एफआईआर में अब कई धाराएं बढ़ाई जा सकती है।

2- CM योगी ने UPPSC से नव नियुक्त 700 अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- छह वर्ष में UP में साढ़े 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आकर देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

3- UP ATS के हाथ बड़ी सफलता,  बांग्लादेश के दो नागरिक को देवबंद से किया गिरफ्तार
सहारनपुर: इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारूल उलूम के कारण दुनिया में मशहूर देवबंद से यूपी एटीएस ने भारतीय नागरिकता के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे दो बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से बांग्लादेशी आधार कार्ड बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा फर्जी तरीके से भारतीय पहचान पत्र बना लिया गया था।

4- अब ज्योति मौर्य की जेठानी हुई पति से अलग, शादी के 6 साल बाद बनी थी अध्यापिका, ससुरालवालों पर लगाया गंभीर आरोप
प्रयागराज: यूपी की चर्चित पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि परिवार मैं एक नई कहानी सामने आ गई है। एसडीएम ज्योति मौर्य की तर्ज पर उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने व प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।

5-बीजेपी विधायक केतकी सिंह का बड़ा बयान, कहा- अब्बास अंसारी तब तक अपराधी नहीं जब तक साबित नहीं हो जाता
बलियाः बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। सुभासपा अध्यक्ष दोबारा एनडीए में शामिल होने के सवाल पर केतकी सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर को बधाई देना चाहूंगी। यह सही निर्णय लिया है, मुझे पता है कि समाजवादी पार्टी जो सपने दिखाती है तो उन्हें सब्जबाग में लेकर चली गई थी।

6- Lakhimpur Kheri News: पति ने 12 साल में 3 बार दिया पत्नी को ट्रिपल तलाक, बहनोई के साथ करवाया 'निकाह हलाला'
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले में एक महिला का ‘हलाला' के नाम पर शारीरिक शोषण करने के आरोप में उसके शौहर समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

7- CRPF जवान की याचिका पर हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय, कहा- HIV पॉजिटिव जवान को प्रोन्नति से इनकार करना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन
लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि एचआईवी पॉजिटिव होने के आधार पर किसी व्यक्ति को प्रोन्नति से इंकार करना लोक नियोजन में भेदभाव न करने, समानता के अधिकार व जीवन की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

8- Hardoi News: खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिरे चार मासूम...दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Hardoi News (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां पर सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई है। मासूमों की मौत से परिजनों और इलाके में कोहराम मच गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ समेत पुलिस मौके पर पहुंच गई।

9- मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिंतित, क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?
लखनऊ: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने, छेड़छाड़ करने की कथित वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।

10- क़ानून का पालन करें और शिया समुदाय की ऐतिहासिक मस्जिद का सम्मान करें योगी सरकार:ओवैसी
अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में “रामपथ” के चौड़ीकरण के दौरान “खजूर की मस्जिद” की मीनार को गिराने की ग़ैर-क़ानूनी कोशिश किए जाने का असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या में “रामपथ” के चौड़ीकरण के दौरान “खजूर की मस्जिद” का मामला सामने आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static