UP: सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि 17 को, सभी जिलों में आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 11:55 PM (IST)

लखनऊ: अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की 17 अक्टूबर को पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश के सभी जनपदों में श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी।       

पार्टी के प्रवक्ता राजेश पटेल ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अपना दल (एस) की अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, बरेली जनपद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगी। इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, बस्ती एवं विधायक जीतलाल पटेल, वाराणसी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।       

पटेल ने कहा कि 17 अक्टूबर को डॉ सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर प्रदेश के सभी जनपदों में परिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपना दल के सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं विधायक अपने अपने क्षेत्रों में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static