UP: शादी समारोह में तमंचा लहराते हुए डांस का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 02:35 PM (IST)

बदायूँ: उत्तर प्रदेश के बदायूं में कुछ युवकों का डीजे पर तमंचा लहरा कर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो एक शादी समारोह का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बता दें कि वीडियो जिले के थाना कादरचौक इलाके के गांव भमुईया का बताया जा रहा है। यहां कुछ युवक डीजे पर तमंचा लहराते हुए डांस कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद थाना कादरचौक पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस मामले पर बदायूँ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी साक्ष्य निकाल कर आएंगे और जो भी युवक शामिल हैं इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static