UP: खुलेआम रिश्वत मांगते राजस्व निरीक्षक का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 08:00 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बैरिया तहसील में कार्यरत एक राजस्व निरीक्षक का खुलेआम रिश्वत मांगने व मोल भाव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।        

बैरिया तहसील के उप जिलाधिकारी आत्तेय मिश्र ने रविवार को बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें बैरिया तहसील क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव एक फरियादी से नापी के लिए रिश्वत मांगते व मोल भाव करते नजर आ रहे हैं। विडियो में फरियादी 4300 रू0 देने की बात कर रहा है , लेकिन राजस्व निरीक्षक उससे 5 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।       

राजस्व निरिक्षक भड़कते हुए कह रहे हैं कि पैसा आगे भी देना है, इतने में क्या होगा। मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले की जांच तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी को सौंपी गयी है तथा तीन दिन के अंदर जांच आख्या देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच आख्या मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static