UP में मतदाता सूची सुधार तेज, 2.91 करोड़ फॉर्म की गहन जांच जारी: नवदीप रिणवा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 07:24 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए सभी स्तरों पर तेजी से काम चल रहा है। नवदीप रिणवा ने कहा कि “हमारा 99.1% काम पूरा हो चुका है। लगभग 80% मतदाताओं ने गणना फॉर्म साइन करके जमा कर दिया है।” उन्होंने बताया कि अभी भी करीब 2.91 करोड़ फॉर्म की जांच की जा रही है और इस प्रक्रिया पर बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) लगातार निगरानी कर रहे हैं।
पारदर्शी तरीके से मतदाता सूची का हो रहा गहन जांच
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को त्रुटिरहित बनाने के लिए हर कदम पर सावधानी बरती जा रही है। राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी पूरे काम की निगरानी कर रहे हैं, जिससे प्रक्रिया और पारदर्शी बन सके। उन्होंने कहा कि “हमने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त समय भी मांगा है। दावा-आपत्ति के लिए आगे भी एक महीने का समय दिया जाएगा, जिससे किसी भी मतदाता को समस्या न हो।”
बांग्लादेशी और रोहिंग्या मतदाता को लेकर रिणवा का बयान
इस सवाल पर कि कहीं अवैध रूप से कोई बाहरी मतदाता लिस्ट में शामिल तो नहीं हो रहा, नवदीप रिणवा ने स्पष्ट कहा “एक भी मतदाता जोड़ने से पहले हर स्थिति की गहन जांच की जा रही है। 2003 की मतदाता सूची से मिलान किया जा रहा है। BLO घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। 2002, 2003, 2004 के SIR से भी क्रॉस चेक किया जा रहा है।

