UP Weather Alert: यूपी के कई जिलों में आज होगी भारी बारिश, IMD ने येलो और ऑरेंज अलर्ट किया जारी
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 10:27 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई दिनों से ओलावृष्टि के साथ बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में बारिश का असर दिखाई दे रहा है। बारिश से इलाकों में काफी नुकसान हो गया है। आज यानी सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने का आसार है। मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि, तेज धूल भरी हवाएं और बारिश होने की चेतावनी देते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
बता दें कि प्रदेश में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। बीते रविवार को भी ललितपुर और आगरा के आसपास समेत कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। साथ ही कानपुर, हमीरपुर व आसपास बारिश भी होती रही, जबकि राजधानी में दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रही, लेकिन आज मौसम विभाग ने जहां बारिश होने के आसार जताए हैं।
इन जिलों में हुआ ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही लखनऊ, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, मैनपुरी, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संभल, शाहजहांपुर, सोनभद्र, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बांदा, बरेली, चित्रकूट में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश से किसानों की फसलों को हुआ भारी नुकसान
प्रदेश में हो रही बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से फसलों को सबसे अधिक नुकसान ललितपुर में हुआ है। अमेठी, बुलंदशहर और प्रतापगढ़ जिलों मैं भी फसलों को नुकसान हुआ है। इसका आकलन शुरू किया गया है। अन्य जिलों में बरसात या ओलावृष्टि का खास असर नहीं बताया जा रहा है। ललितपुर के अलावा ओलावृष्टि किसी जिले में नहीं गिरने की बात राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि ललितपुर में फसल खराब होने का सर्वे कराया जा रहा है। जिलाधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, सरकार ने जिलों में हालात पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता