UP Weather Alert: यूपी में फिर बदला मौसम, कई जिलों में आज होगी भारी बारिश...ऑरेंज अलर्ट जारी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 09:11 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून आने के बाद हुई भारी बारिश का सिलसिला पिछले एक हफ्ते से थमा हुआ था और बाढ़, तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। इसी बीच आज यानी बुधवार को फिर से मौसम में बदलाव आ गया है। आज सुबह से ही आसमान पर गहरे काले बादल छाए हुए है और कई जगहों पर तेज बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में भारी बारिश होगी और अगले कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
बता दें कि यूपी के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित है। नदियां उफान पर है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिनसे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में गंगा, यमुना जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसकी वजह से मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद के निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं। लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसी बीच अब फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जो लोगों की मुश्किलों को और भी बढ़ाएगा।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संत कबीर नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और श्रावस्ती में भारी बारिश होगी और आज गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने के लिए चेतावनी जारी की है।