UP Weather Today: यूपी के 47 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना, ओलावृष्टि के भी आसार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 10:25 AM (IST)

लखनऊ, UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के 47 से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है। 17 फरवरी को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ा है। इसकी वजह से यूपी के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 

इन जिलों में बारिश की संभावना 
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन एवं आस-पास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।

इन जिलों में चल सकती हैं तेज हवाएं
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन एवं आसपास इलाकों में सतही तेज हवा (आंधी) चलने की संभावना है। 

सहारनपुर, शामली, मेरठ सहित कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर एवं आस-पास इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static