UP Weather Today: यूपी में बढ़ेगी गर्मी, 10 जून तक कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी...फिर राहत देगी बारिश
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 11:22 AM (IST)

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश जून महीने की शुरुआत तो बारिश के साथ हुई, नौतपा भी ठंडा बीता। जिस वजह से जहां मौसम सुहावना बना रहा। लेकिन आज यानी गुरुवार से प्रदेश में फिर से भीषण गर्मी पड़ने वाली है। जो अगले तीन दिनों तक लोगों को परेशान करेगी। जहां तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और गर्म हवाएं चल रही है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों में भयानक गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है। इसके संकेत बुधवार से ही मिलने लगे है।
बता दें कि, मई में भीषण गर्मी के बाद हुई बारिश से मौसम के मिजाज बदल गया था। लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। जून की शुरुआत भी ठंड़क से हुई, मगर अब प्रदेश में फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। पारा चढ़ने के संकेत बुधवार को मिलने लगे। दिन का तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान में भी करीब दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश में लू की चेतावनी जारी है। पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। जिन इलाकों में लू नहीं भी चलेगी, वहां तपिश बेहाल कर सकती है। यह सिलसिला 10 जून तक जारी रहेगा। हालांकि, रविवार से बादल और बारिश से राहत के आसार हैं।
बंगाल की खाड़ी में एक नया साइक्लोनिक सरकुलेशन शुरू होने के चलते तराई बेल्ट से जुड़े कई जिलों में 10 जून से छिटपुट बारिश के आसार हैं। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, अरब सागर में चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। यह उत्तर की ओर बढ़ेगा तो ठंडी हवा चलेगी। हालांकि, इसका लाभ लखनऊ को नहीं मिलेगा। फिर भी 11 को लखनऊ में बादल डेरा डालेंगे, अगले दिन से बरसात शुरू होगी। वहीं, कानपुर के लोगों को भी गर्मी से परेशानी होगी। जहां तेज धूप और हवा में नमी होने का कारण कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

Recommended News

पितृ पक्ष में इस दिन मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

यूपी के देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या

किशोरी का शव कब्र से निकाल कराया पोस्टमार्टमः भाई ने बहन के प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप