UP Weather Update: यूपी में 17 से दिखेगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 01:01 AM (IST)

UP Weather Update: प्रचंड गर्मी की तपिश से झुलस रहे उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर 17 जून से देखने को मिल सकता है हालांकि आने वाले 4-5 दिनों में तापलहरी से निजात मिलने के कोई आसार नहीं है। मौसम आंचलिक केन्द्र के निदेशक मोहम्मद दानिश ने बुधवार को बताया कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर यूपी के मैदानी इलाकों में 17 से दिखना शुरू हो जायेगा। इस दौरान तेज रफ्तार हवायें चलने और हल्की बूंदाबांदी के आसार है। 18 जून को दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में आंधी और तेज बारिश का अनुमान है।       

पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिसंख्य इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है। झांसी राज्य का सबसे गर्म इलाका रहा जहां अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि प्रयागराज में दिन का तापमान 45.4 डिग्री,फतेहपुर में 44.2,हमीरपुर में 44.5 डिग्री,आगरा में 44.5 डिग्री,बांदा में 43.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। राजधानी लखनऊ में दिन का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दानिश ने बताया कि इस दौरान न्यूनतम तापमान में हल्की बढोत्तरी देखी गयी हालांकि नजीबाबाद में राज्य में सबसे कम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होने बताया कि कानपुर,लखनऊ और झांसी समेत राज्य के अधिसंख्य इलाकों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकार्ड किया गया है।

16 जून से दिखना शुरू होगा साइक्लोन का यूपी में असर
पिछले 24 घंटे मे कानपुर देहात और संत रविदास नगर में छिटपुट बारिश हुयी। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास फेरबदल की संभावना नहीं है हालांकि 16 जून से कई इलाकों में आंधी और बूंदाबांदी से तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है। अगले 24 घंटे में पश्चिम क्षेत्र के तराई इलाकों में हल्की फुल्की बारिश की संभावना है। गुजरात के रास्ते प्रवेश करने वाले साइक्लोन का असर प्रदेश में 16 जून से दिखना शुरू होगा। इस दौरान तेज रफ्तार आंधी और बारिश का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static