UP Weather Update: यूपी में आज होगी गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश, इन जिलों में चेतावनी जारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 09:36 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार मौसम में बदलाव आ गया है। (aaj ka mausam) मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक से बारिश होगी और पश्चिमी हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कई जिलों के लिए चेतावनी भी जारी की गई है। बारिश का सिलसिला कल भी जारी रहने की संभावना है।

गरज और चमक के साथ होगी बारिश 
जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को दिन भर धूप-छांव का दौर चलता रहा। अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन, आज फिर मौसम में बदलाव हो गया है और कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 28 फरवरी से एक मार्च तक कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

इन जिलों में होगी बारिश 
मौसम विभाग ने 27 फरवरी से एक मार्च के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक, वज्रपात और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन और आसपास के इलाके गरज- चमक की संभावना है।

इन जिलों में अलर्ट जारी 
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास के इलाके में गरज, चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक मार्च तक जारी रहेगा। वहीं, दो मार्च से मौसम फिर पूरी तरह से साफ हो जाएगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static