UP Winter Vacation 2025: यूपी में सर्दी की छुट्टियां कब शुरू हो रही? यहां देखें पूरी डिटेल....
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 03:27 PM (IST)
UP School Winter Vacation: उत्तर प्रदेश में अब दिन ब दिन सर्दी बढ़ती जा रही है। नवंबर का महीना भी खत्म होने जा रहा है औऱ दिसंबर आने वाला है। दिसंबर का महीना शुरू होते ही छात्र और अभिभावक यूपी में विंटर वेकेशन 2025 की तारीख जानने के लिए उत्सुक हो जाते है। कई राज्यों में छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। यहां आप जान सकते है कि छुट्टियों कब शुरू हो सकती है।
UP में विंटर वेकेशन कब से हो सकता है?
अधिकतर स्कूलों में हर साल 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) से सर्दी की छुट्टियां शुरू होती हैं। इस साल भी माना जा रहा है कि 2025 का विंटर वेकेशन 25 दिसंबर से शुरू हो सकता है। हालांकि, मौसम और तापमान के अनुसार तारीखों में बदलाव भी हो सकता है।
विंटर वेकेशन कब तक रहेगा?
पिछले वर्ष (2024) प्राथमिक विद्यालयों में 31 दिसंबर से 15 दिनों का विंटर वेकेशन दिया गया था। इसी आधार पर उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी छुट्टियां दिसंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होकर जनवरी के पहले-दूसरे हफ्ते तक चल सकती हैं। अंतिम निर्णय शिक्षा विभाग की अधिसूचना जारी होने के बाद ही स्पष्ट होगा।
नोएडा (Noida) में विंटर वेकेशन
नोएडा के स्कूलों में भी आमतौर पर क्रिसमस के बाद छुट्टियां दी जाती हैं। लेकिन इस बार भी शिक्षा विभाग या स्कूल प्रशासन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
गाजियाबाद (Ghaziabad) में विंटर वेकेशन
गाजियाबाद के स्कूलों में हर साल सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर या 31 दिसंबर से शुरू होती हैं। तारीख स्कूल-कॉलेज के प्रबंधन पर निर्भर करती है, इसलिए अभिभावक अपने स्कूल से भी जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि यूपी में विंटर वेकेशन की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।अनुमान है कि 25 दिसंबर 2025 से छुट्टियां शुरू हो सकती हैं।

