यूपीः लव जिहाद को लेकर जल्द कानून लाएगी योगी सरकार, गृह विभाग ने विधि विभाग को भेजा प्रपोजल

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 12:58 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की समस्या तेजी से पैर पसारती जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसपर कानून बनाने की घोषणा की है। कानून बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस सम्‍बन्ध में गृह विभाग ने विधि विभाग को प्रस्‍ताव भेज दिया है।

गौरतलब है कि 31 अक्‍टूबर को जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि, 'इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी-व्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। नहीं किया जाना चाहिए। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को शख्ती से रोकने का काम करेंगे। सीएम ने ऐलान किया था कि हम एक प्रभावी कानून बनाएंगे। इस देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है।'वहीं पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static