UPCIDA: यूपीसीडा ने हासिल किए एक लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 11:41 PM (IST)

लखनऊ, UPCIDA: उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने विभिन्न जिलों में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव निवेशकों से प्राप्त किए हैं।      
PunjabKesari
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान अंतिम रूप
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इन निवेश प्रस्तावों में से 83 हजार करोड़ रुपए के आशय पत्रों (AMU) पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। इन एमओयू ( AMU) को 10-12 फरवरी 2023 को लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा, जिससे जल्द ही निवेशक कंपनियों द्वारा परियोजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के जरिए उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर देसी और विदेशी निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस लिहाज से यूपीसीडा (UPCIDA) ने इस लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में अहम योगदान दिया है।       
PunjabKesari
UP को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यस्था बनाने के प्रयास में सरकार
यूपीसीडा प्राधिकरण (UPCIDA Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मयूर माहेश्वरी (Mayur Maheshwari) ने बताया कि प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यस्था बनाने में पूर्ण रूप से प्रयासरत है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यूपीसीडा के वरिष्ठ अधिकारियों की नौ टीमों का गठन कर प्रथम चरण में प्रदेश के 22 जिलों में निवेशकों एवं उद्यमियों के साथ निवेश बैठकें आयोजित की गईं। निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए गोष्ठियों में निवेशकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।      

अन्य जनपदों में भी निवेश गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी
इनमें मुख्य रूप से फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क, वेयरहाउसिंग, पेपर उद्योग, मेडिकल क्षेत्र, बायोफ्यूल, खिलौना उत्पाद, डेटा सेंटर, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि क्षेत्रों में इकाई स्थापित करने के लिए अपनी रुचि दिखाई है। यूपीसीडा प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 23 से पूर्व प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित कर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी निवेश गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही सरकार की अन्य निवेश नीतियों का प्रचार-प्रसार कर नीतियों के अंतर्गत निवेश कराते हुए अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने के लिये निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। यूपीसीडा ने जो एमओयू किए हैं, उनकी स्थापना के बाद हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। जो प्रमुख एमओयू हुए हैं उनमें गाजियाबाद में ग्रूपेकर्स नेटवर्क द्वारा 10,000 करोड़ के निवेश से प्राइवेट पार्क स्थापित करने पर 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

वेयरहाउस पार्क स्थापित करने से 1000 लोगों को मिलेगी नौकरी
इसी तरह गौतमबुद्धनगर में मोबिलिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर (Mobility Infrastructure) ग्रुप द्वारा 8000 करोड़ के निवेश से लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउस पार्क स्थापित करने से 1000 लोगों को नौकरी मिलेगी। कानपुर में मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट (यूपी) लिमिटेड द्वारा 6000 करोड़ के निवेश से लेदर उद्योग स्थापित करने पर दो लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static