UPPCL का बड़ा फैसला: नया मीटर लेना हुआ आसान, किस्तों में करें भुगतान… गरीब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 04:15 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब नया बिजली कनेक्शन लेने पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की लागत एकमुश्त नहीं चुकानी होगी। उपभोक्ता इसकी राशि आसान किस्तों में भी चुका सकेंगे।

बता दें कि कॉर्पोरेशन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अब झुग्गी-झोपड़ी निवासियों, पटरी दुकानदारों और सामान्य उपभोक्ताओं को किस्तों में भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह फैसला उन गरीब और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए राहत भरा है, जिन्हें मीटर की एकमुश्त कीमत अदा करने में परेशानी हो रही थी।

क्या है आदेश में खास /UPPCL
सितंबर में जारी आदेश के अनुसार, कृषि को छोड़कर बाकी सभी नए कनेक्शन अब केवल स्मार्ट प्रीपेड मीटर के माध्यम से ही दिए जाएंगे। इसके बाद कनेक्शन की कुल लागत में भारी इजाफा हुआ और उपभोक्ताओं को मीटर के लिए ₹6016 एकमुश्त देना पड़ रहा था।

 अब नए आदेश के तहत उपभोक्ता दो विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं /UPPCL
विकल्प 1:
एकमुश्त ₹6016 का भुगतान आवेदन करते समय ही "झटपट पोर्टल" पर करें।
विकल्प 2: स्मार्ट प्रीपेड मीटर की लागत को किस्तों में चुकाएं, जो कि "कास्ट डेटा बुक" में निर्धारित मूल्य के अनुसार होगी।

झुग्गी-झोपड़ी व पटरी दुकानदारों के लिए दो विकल्प /UPPCL
₹160 प्रति माह की दर से 60 माह (5 साल) तक भुगतान।
₹1000 कनेक्शन लेते समय जमा कराएं, फिर ₹125 प्रति माह की किस्त 60 माह तक चुकाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static