UPPSC RO/ARO 2025: प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, 6093 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:16 AM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा 2023 का प्रारंभिक परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने कुल 419 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
PunjabKesari
10 लाख में से 4.5 लाख ने दी परीक्षा, 419 पदों पर होगी भ
रिजल्ट के अनुसार, RO के 338 पदों के लिए 6093 अभ्यर्थी, ARO के 79 पदों के लिए 1386 अभ्यर्थी तथा ARO (लेखा) के 2 पदों के लिए 30 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। यह परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। बता दें कि 27 जुलाई 2025 को हुई परीक्षा में कुल 10 लाख 76 हजार 004 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 4,54,589 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। प्रारंभिक परिणाम पूरी तरह से औपबंधिक है और मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत जानकारी आयोग की ओर से अलग से जारी की जाएगी।

कटऑफ और अंक कब आएंगे?
प्राप्तांक व श्रेणीवार कटऑफ की जानकारी अंतिम परिणाम (मुख्य परीक्षा) घोषित होने के बाद जारी की जाएगी। आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि इस विषय में सूचना के अधिकार (RTI) के तहत कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह जानकारी आयोग के सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static