UPPSC का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दिखाएगा PCS-J मेंस की आंसर शीट

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 03:17 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा (PCS- J) - 2022 के 3019 अभ्यर्थियों को आंसर शीट दिखाने का फैसला किया है।  आयोग ने यह फैसला सभी तरह के विवादों को दूर करने के मद्देनजर लिया है। यह UPPSC के इतिहास में पहली बार होगा जब आयोग किसी परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाएगा। विभाग के मुताबिक यह कॉपियां 20 जून से 30 जुलाई तक दिखाई जाएंगी

आप को बता दें कि  पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा - 2022 में 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने अब सभी 3019 अभ्यर्थियों को आंसर शीट दिखाने का फैसला किया ह। इस संबंध में आयोग की ओर से जानकारी दी गई है कि 20 जून से 30 जुलाई तक किसी भी कार्यदिवस में आंसर शीट देखी जा सकेगी, जो अभ्यर्थी आंसर शीट देखने के इच्छुक हैं उन्हें आयोग में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देना होगा. परिसर में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र, अंकतालिका के साथ पहचान पत्र आदि दिखाना होगा।

विभाग के मुताबिक कॉपी देखने के लिए 30 मिनट ही मिलेंगे। अभ्यर्थी सिर्फ अपनी कॉपी ही देख सकेंगे, निर्धारित तिथि में न आने वाले अभ्यर्थियों को तय तिथि के बाद कॉपी नहीं दिखाई जाएगी, तय तिथि के बाद आरटीआई प्रार्थना पत्रों पर भी विचार नहीं किया जाएगा

गौरतलब है कि 29 मार्च 2015 को यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले लीक हो गया था। इसका विरोध हुआ और बाद में सुबह की पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई। पुलिस ने कहा कि वे उस व्यक्ति को ढूंढ़ लेंगे जिसने व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र 5 लाख रुपये प्रति कॉपी में बेचा था।  पीसीएस जे-2015 मुख्य परीक्षा को लेकर कई अपत्तियां आयोग के पास पहुंची थी,  पुनर्मूल्यांकन की मांग भी की गई थी, सीबीआई आयोग की 2015 से 2021 तक की भर्तियों की जांच कर रही है,  इसी के मद्देनजर आयोग ने पहली बार सभी अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने का फैसला किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static