Mahakumbh मेला क्षेत्र में Mulayam Singh Yadav की मूर्ति लगने से मचा बवाल, सपा नेताओं ने बताया भगवान तो BJP ने....

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 03:03 PM (IST)

प्रयागराज: यूपी की संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेला की शुरुआत 13 जनवरी यानी कल से होने जा रही है। 144 साल बाद यह पूर्ण महाकुंभ पड़ रहा है। जिसके चलते इस बार 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में योगी सरकार ने किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है। खुद सीएम योगी की अगुवाई में इसकी तैयारी की गई है। वहीं महाकुंभ में सपा संरक्षक और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाकर यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अनावरण किया है। जिसे लेकर सियायी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। 

मूर्ति को लेकर छिड़ा विवाद
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मुलायम सिंह यादव की इस मूर्ति को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि राम भक्तों की आस्था के मेले में राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों पर गोलियां चलवाने वाले की मूर्ति लगाना पूरी तरह से गलत है। साक्षी महाराज ही नहीं, इसे लेकर साधु-संतों ने भी नाराजगी जताई है। संत महात्माओं का कहना है कि जिस जगह देवी देवताओं की मूर्ति लगती हैं, मूर्तियों की पूजा की जाती है। वहां किसी राजनेता की मूर्ति लगाया जाना पूरी तरह से उनका अपमान है।

नेताजी की मूर्ति की खासियत 
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मूर्ति महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 16 में स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में लगाई गई है। करीब 3 फीट ऊंची नेताजी की मूर्ति को कांसे से तैयार किया गया है। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और मूर्ति का अनावरण किया। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नेता जी उनके लिए भगवान के समान हैं, इसलिए उनकी मूर्ति कुंभ में लगाई गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static