‘अखिलेश यादव श्री कृष्ण के वंशज...’ बृजभूषण शरण सिंह बदल सकते हैं पाला ?, सपा अध्यक्ष की तारीफ के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:13 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश की सियासत में उस समय एक बड़ा भूचाल आ गया, जब भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और कैसरगंज से पूर्व लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जमकर तारीफ कर दी।
PunjabKesari
क्या बृजभूषण सिंह अपनी राजनीतिक राह बदलने की कोई बड़ी चाल चलने वाले हैं?
बस्ती में एक स्वागत समारोह के दौरान मीडिया से हुई बातचीत में बृजभूषण सिंह के इस अप्रत्याशित बयान ने राजनीतिक पंडितों को सकते में डाल दिया है और इस बात को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या बृजभूषण सिंह अपनी राजनीतिक राह बदलने की कोई बड़ी चाल चलने वाले हैं? बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बयान में न केवल अखिलेश यादव को सीधे तौर पर भगवान कृष्ण का वंशज बताया, बल्कि उनके द्वारा बनवाए गए एक मंदिर की भी खुलकर प्रशंसा की।

सपा द्वारा बनवाए गए मंदिर की भी खुलकर प्रशंसा
बृजभूषण ने कहा, "अखिलेश यादव कृष्ण के वंशज हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "अखिलेश यादव ने बहुत बढ़िया मंदिर बनवाया है।" बृजभूषण शरण सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में धार्मिक और आध्यात्मिक मुद्दे, विशेष रूप से मंदिर निर्माण और उससे जुड़ी राजनीति, चर्चा का केंद्र बनी हुई है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुख से सपा के सबसे बड़े चेहरे के लिए ऐसी धार्मिक और सकारात्मक टिप्पणी सुनना, निश्चित तौर पर राजनीतिक गलियारों में बड़े सवाल खड़े कर रहा है। यह दर्शाता है कि बृजभूषण सिंह, जो खुद भी धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रहते हैं, अखिलेश के इस पहलू को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहे हैं, जो आम तौर पर विरोधी दलों के नेताओं के बीच कम ही देखने को मिलता है। भाजपा नेता के इस बयान के कई गहरे राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं, कथा वाचक विवाद को लेकर जाते-जाते उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी जो कह रहे हैं वह उनकी राजनैतिक मजबूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static