अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने फैमिली संग किया ताजमहल का दीदार, CM योगी ने एयरपोर्ट पर किया वेलकम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:46 PM (IST)

आगरा : अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने बुधवार को सपरिवार आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया। जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, अपनी पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ आगरा पहुंचे वेंस की खेरिया हवाई अड्डे पर अगवानी की। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कार से ताजमहल परिसर पहुंचे और मोहब्बत की मिसाल मानी जाने वाली इस विश्व धरोहर का दीदार किया। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला जिन मार्गों से गुजरा उन्हें सजाया गया था। सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अमेरिका और भारत के झंडे लेकर वेंस का स्वागत किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static