आम आदमी की जिंदगी बेहतर बनाने वाला बजट, इस बजट से सबसे ज्यादा फायदा मीडिल क्लास को- सुरेश खन्ना
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 05:43 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : मोदी सरकार 2.0 ने आज अपना आखिरी पूर्ण कालिक बजट पेश किया हैं। जिसमें सरकार ने सबसे बड़ी राहत नौकरी पेशा लोगों को दिया है। सरकार ने 7 लाख रुपए सालाना आय वाले लोगों को इनकम टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है। इस घोषणा के बाद पंजाब केसरी के संवाददाता ने उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से बात किया हैं। सुरेश खन्ना ने बजट को देश व प्रदेश के नागरिकों के जिंदगी को बेहतर बनाने में मदद करने वाला बताया हैं।
लोगों की ख्वाहिशे पूरी होंगी
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पंजाब केसरी से बात करते हुए कहा कि 7 लाख रुपए तक के इनकम को आयकर से मुक्त करने का फायदा सबसे ज्यादा मीडिल क्लास को होगा। इस निर्णय से मीडिल क्लास के लोगों के पास पैसा बचेगा और वह अपने जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए खर्च कर सकेंगे। सब लोग जानते है कि महामारी और युद्ध से पूरे विश्व में मंहगाई बढ़ी है लेकिन प्रधानमंत्री जी के कुशील नेतृत्व के कारण भारत में उस दर से मंहगाई नहीं बढ़ी है। जिस दर से दूसरे देशों में बढ़ी है।
किसानों के लिए 20 लाख करोड़ की व्यवस्था
वित्त मंत्री ने कहा कि आप लोगोंं ने भी देखा कि आज के बजट में प्रधानमंत्री जी ने मछली पालन के लिए 6 हजार करोड़ रुपए किसानों के आसान ऋृण के लिए 20 लाखल करोड़ रुपए का व्यवस्था किया हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामिण आवास योजना में पहले 48 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था थी। जिसे बढ़ाकर 69 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया हैं। 11 करोड़ किसानों को 2.2 लाख करोड़ रुपए की धनराशी कर्जे के रुप में दी गई है। इसके साथ ही बजट में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जो प्रोग्राम बनाया है। इससे सरकार के साथ देश को भी फायदा होगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ का बजट
सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी क्षेत्र का ख्याल रखने के साथ ही देश के विकास का भी ख्याल रखा हैं। सरकार ने रेलवे के लिए जहां 75 हजार करोड़ की धनराशी दी है तो वहीं देश में हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए 50 नए एयरपोर्ट बनाने की भी योजना बनाई है। वहीं सरकार के 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाने से लोगों के स्वास्थय के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

Recommended News

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया अहम फैसला, अब भिवानी से इंदौर के लिए चलेगी ट्रेन

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए घाटी में 300 अतिरिक्त अर्द्धसैनिक कंपनियों की मांग करेगा जम्मू-कश्मीर प्रशासन