अश्लील तस्वीरें बनाई... फिर ब्लैकमेल कर किया गैंगरेप, आरोपियों ने ऐसे की युवती की जिंदगी तबाह

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 11:53 AM (IST)

आगरा न्यूज: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर कुछ आरोपियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एक युवती की जिंदगी तबाह कर दी। दरिंदों ने लड़की की अश्लील तस्वीरें बनाई, फिर उसे ब्लैकमेल किया और फिर उसके साथ गैंगरेप भी किया। बल्कि उससे दो लाख रुपये भी हड़प लए। पीड़िता के पिता ने इस घटना का विरोध भी किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। 

जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम 
थाना सदर क्षेत्र के ग्वालियर रोड का एक मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक युवती के साथ आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले पीड़िता को माफी मांगने के बहाने बुलाकर उसकी तस्वीरें खींच ली। फिर उन तस्वीरों को AI की मदद से अश्लील बनाया। फिर उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल किया। 

पीड़िता मानती रही आरोपियों की बात
आरोपी पीड़िता को धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते रहे। उन्होंने पीड़िता से दो लाख रुपये मांगे। डर के मारे पीड़िता उनकी बातों को मानती रही और आरोपियों को दो लाख रुपये दे दिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को भी अंजाम दिया। जब पीड़िता के पिता ने इस अपराध का विरोध किया, तो उनके साथ भी मारपीट की। वहीं, पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376D (गैंगरेप), 384 (उगाही), 323 (मारपीट) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static