''उत्तर प्रदेश ''मिनी पाकिस्तान'' लगता है...'' जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य का विवादित बयान

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 03:43 PM (IST)

मेरठ: जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य  का एक बयान सामने आया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश को 'मिनी पाकिस्तान' कह दिया है, साथ ही हिंदू धर्म को संकट में बताया है। जगद्गुरु ने एक बयान में कहा कि ''आज हिंदुओं पर संकट है। अपने ही देश में हम हिंदू धर्म को न्याय नहीं दे पा रहे। उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान लगता है। अब हमें मुखर होने की जरूरत है। हिंदू धर्म की शिक्षा देनी पड़ेगी।''

'हिंदुओं के तीन बालक अवश्य होने चाहिएं'
जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य ने कहा, ''हिंदू या सनातन धर्म यह एक ही है। हम वसुदेव कुटुंबकम में जीते हैं। हमारा किसी से बैर नहीं। अब हम किसी को भूल से भी नहीं छेड़ेंगे, अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं। ऑपरेशन सिंदूर सदा याद रखा जाएगा। बिना किसी अपराध के हिंदुओं को मारा जा रहा है। ऐसे लोगों को समाप्त कर देना चाहिए। हिंदुओं के तीन बालक अवश्य होने चाहिएं।'' 

'हर घर में हिंदू धर्म की पाठशाला बनानी चाहिए'
जगद्गुरु ने कहा कि ''हमारे देश में आज हिंदू धर्म संकट में है। प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को हिंदू धर्म की शिक्षा देनी होगी। हर घर में 
हिंदू धर्म की पाठशाला बनानी पड़ेगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static