उत्तराखंड त्रासदीः मजदूरों के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, जल तबाही में UP के 49 लोग लापता
punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 02:31 PM (IST)

लखनऊः उत्तराखंड त्रासदी कई मजदूरों के परिवार पर काल बनकर टूट पड़ी। तपोवन के जल प्रलय में किसी का बेटा, पति तो किसी का एकमात्र सहारा ही छीन गया। वहीं उत्तर प्रदेश के 49 लोग अभी तक आपदा में लापता हो गए हैं। यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
बता दें इन 49 लोगों में से खीरी जिले के 34, शाहजहांपुर, मिर्जापुर, चंदौली का एक-एक, सहारनपुर के आठ, और गोरखपुर के चार लोग शामिल हैं। खीरी के दो लोगों की मौत की आशंका है लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं राहत की बात यह रही कि मेरठ, बिजनौर और अमरोहा के लापता दस लोगों की लोकेशन सोमवार को मिल गई। इनमें से दो को एयर लिफ्ट भी करा लिया गया। टीम के अन्य सदस्यों को मंगलवार को एयरलिफ्ट किया जाएगा।
वहीं गोरखपुर जिले के भी चार युवक लापता हैं। वे वहां वेल्डिंग का कार्य करते थे। डीएम व एसपी ने उन गांवों का दौरा किया, जहां के लोग लापता बताए गए जा रहे हैं। रविवार से इन तीनों के मोबाइल पर बात नहीं हो पा रही है। जिस ओम मेटल कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं वहां भी इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है।