दलितों संग बर्बरता: दबंगों के खिलाफ कारर्वाई नहीं करने वाले SI व 2 सिपाही निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 08:01 AM (IST)

ललितपुर: उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली थानाक्षेत्र में दलितों के साथ मारपीट और बर्बरता मामले में दबंगों के खिलाफ कारर्वाई नहीं करने वाले एक उपनिरीक्षक (एसआई) और दो सिपाहियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। मामले में रसूखदार दबंगों के खिलाफ कारर्वाई में लापरवाही बरतने वाले उपनिरीक्षक जय करण सिंह और सिपाही बृजमोहन यादव व रवीश कुमार को पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर वेग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

बता दें कि सदर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम रोड़ा निवासी पीड़ित अमर पुत्र काशीराम के दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोनू पुत्र फूलसिंह सहित तीन के विरूद्ध 323 504 506 3(1) एससी एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर एक मात्र आरोपी छोटू यादव की गिरफ्तारी कर ली,लेकिन शेष दो नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस द्वारा हीलाहवाली बरती गई। यह भी जानकारी मिली है कि सोनू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह साइको किस्म का अपराधी है, जिसे अपराध करने का जुनून सवार रहता है । इसने दलितों की बेरहमी से मारपीट कर उन्हें मानव मूत्र पिलाने का भी प्रयास किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static