पहली बार झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों ने किया स्वागत...जानें क्या है इसके फीचर्स
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 12:43 PM (IST)

झांसी (शहजाद खान): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ने जैसे ही बुंदेलखंड (Bundelkhand) में प्रवेश किया, वैसे ही वहां के रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई। पहली बार हाईटेक सुविधाओं से लैस ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के स्वागत के लिए झांसी वासियों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में लोगों ने स्टेशन पर पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत किया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर झांसी ललितपुर के सांसद, विधायक के अलावा हजारों की संख्या में लोगों ने किया वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया।
बता दें कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हजरत निजामुद्दीन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिलहाल बुंदेलखंड का एमपी छेत्र हो या फिर यूपी क्षेत्र देश की सबसे तेज रफ्तार वाली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के बुंदेलखंड में चलने से व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए सुविधा हो गई है, यात्रा का समय भी कम लगेगा और अपने व्यापार को अधिक समय दिल्ली में देने के बाद वापस इसी ट्रेन से अपने घर समय से पहुंच जाएंगे। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने ट्रेन की जमकर तारीफ की। वहीं यात्रियों ने यह भी कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड को एक ऐसी ट्रेन की सौगात से नवाजा है। जिसके लिए बुंदेली लोग सिर्फ सपने देखते थे और अब इस ट्रेन के चलने से यहां के लोगों का सपना पूरा हो गया है। और इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के औद्योगिक विकास, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और शिक्षा के बधावे में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम भूमिका निभाएगा।
जानें क्या है वंदे भारत एक्सप्रेस के फीचर्स
1-स्वदेश में निर्मित सेमी हाई स्पीड self-propelled ट्रेन।
2- देश की ग्यारहवी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, जिसकी रफ़्तार 160 किमी प्रति घंटा है।
3- 160 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार प्राप्त करने में सिर्फ 129 सेकंड लेती है।
4-दिव्यांगजनों के अनुकूल बाथरूम, सीट हैंडल तथा ब्रेल लिपि युक्त सीट नंबर।
5- स्लाइडिंग फूट स्टेप्स के साथ स्वचालित दरवाजे।
6-एक समान हवा वितरण के लिए विशेष एयर कंडीशन सिस्टम।
7- औसत 11 घंटे का सफ़र घटकर 7 घंटे 30 मिनट का होगा।
8-कोच (टक्कर-रोधी प्रणाली) एवं आग नियंत्रण प्रणाली से युक्त।
9-टच फ्री सुविधाओं के साथ बायो वैक्यूम शौचालय।
10-180 डिग्री घूमने वाली सीटें।
11-प्रत्येक कोच में 32 इंच यात्री सूचना एवं इन्फोटेनमेंट सिस्टम।
12-प्रत्येक कोच में 04 इमरजेंसी लाइट व्यवस्था।
13-आपातकालीन टॉक-बैक यूनिट।