वाराणसी: बाढ़ पीड़ितों को राहत सामाग्री बांटते समय हादसा, बाल-बाल बचे डीएम सुरेंद्र सिंह

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 03:18 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ा हादसा हो गया। यहां बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटते वक्त घर की दीवार गिर गई। इस हादसे में वाराणसी जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए। वहीं इस दौरान कुछ लोगों की मामूली सी चोटें आई हैं। 
PunjabKesari
वाराणसी में बारिश और गंगा का जलस्तर खतरे का निशान पार करने से यहां के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज घाट, चौका घाट, असि घाट, भदौनी एवं सामने घाट के आसपास की कई कॉलोनियों में बाढ़ का पानी घुसने से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं पीएसी के जवान प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हैं।

लंका क्षेत्र में मारुति नगर, गायत्री नगर, नक्खी घाट समेत कई इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। बहुत से लोग अपने घरों को छोड़कर जाने को लेकर दुविधा में पड़े हैं लेकिन प्रशासन उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने की लगातार अपील करने के साथ ही उन्हें नाव के सहारे मदद कर रहा है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static