वाराणसीः पूर्व प्रधान पप्पू यादव की हत्या के बाद रद्द हुआ ग्राम प्रधान का चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 05:28 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भर में सरगर्मी जोरों पर है। वहीं बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंद्रपुर गांव के पूर्व प्रधान पप्पू यादव 45 वर्ष की शनिवार रात गोली मारकर हत्या को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने अहम फैसला लिया है। वाराणसी जिले के पिंडरा के इंद्रपुर गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए हो रहे चुनाव को रद्द कर दिया गया है। वहीं यूपी में प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव रद्द होने का यह पहला मामला है।

बता दें कि पप्पू यादव इंद्रपुर गांव का पूर्व प्रधान था और बड़ा ही व्यहार कुशल था और वर्तमान समय में उसकी पत्नी ममता यादव गांव की प्रधान थी और इस बार पप्पू खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था और उसने नामांकन भी कर दिया था। शनिवार रात लगभग नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चुनाव रद्द होने की खबर से क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों में खलबली मच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static