हेलमेट न लगाने पर रद्द होगा वाहन का रजिस्ट्रेशन: परिवहन मंत्री का सपा-कांग्रेस पर तीखा प्रहार, ‘एक तरफ स्नान दूसरी तरफ विरोध’

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 01:50 AM (IST)

Raebareilly News, (शिवकेश सोनी): रायबरेली सांसद राहुल गांधी के जनपद दौरे व उनके द्वारा की गई बयान बाजी अब राजनीति में हलचल मचा दी है। इसी बीच प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने जाते समय रायबरेली में रुके परिवहन मंत्री ने राहुल गांधी के बयानों पर तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया।  उन्होंने सपा प्रमुख की महाकुंभ पर की जा रही बयान बाजी का भी जवाब दिया। वहीं उन्होंने हेलमेट का प्रयोग न करने वाले लोगो को भी चेतावनी दी है।
PunjabKesari
अखिलेश महाकुंभ की तारीफ करेंगे तो उनका वोट बैंक उनसे खिसक जाएगा’
बता दे कि रविवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अपने परिवार के साथ महाकुंभ के लिए रवाना हुए। जनपद रायबरेली से होकर निकल रहे परिवहन मंत्री दयाशंकर शहर एक निजी होटल में लंच के लिए रुके, उनके स्वागत में सपा बागी ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे मौजूद रहे। इस बीच पहुंची मीडिया ने सवाल उठाया तो परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने पहले सपा प्रमुख द्वारा महाकुंभ की बयान बाजी का जवाब देते हुए कहा अखिलेश जी अच्छा नहीं लग रहा कि पूरा देश महाकुंभ की ओर चल पड़ा है। अगर महाकुंभ की तारीफ करेंगे तो उनका वोट बैंक उनसे खिसक जाएगा। यह डर उन्हें सता रहा है इसलिए महाकुंभ को लेकर दोहरी बयान बाजी करते है। एक तरफ महाकुंभ स्नान भी कर रहे हैं दूसरी तरफ विरोध भी कर रहे।  जितनी कई देश की जनसंख्या है उससे ज्यादा करोड़ों की जनसंख्या ही स्नान कर चुकी है। कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित विदेशों से लोग महाकुंभ स्नान कर चुके हैं। आज पूरा विश्व भारतीय संस्कृति व सभ्यता का कायल हो चुका है और महाकुंभ में स्नान करके अपने जीवन को धन्य कर रहा है।

परिवारवाद के चलते खत्म हो रही है कांग्रेस पार्टी: दयाशंकर
रायबरेली पहुंचे दयाशंकर सिंह ने राहुल गांधी के दौरे पर की गई बयानबाजी के जवाब में सांसद राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा आजादी के बाद से सत्ता में रहने वाला दल है। उत्तर प्रदेश से अब कांग्रेस समाप्ति की ओर है, परिवारवाद के चलते कांग्रेस ने नेतृत्व भरने नहीं दिया इसलिए आज धीरे धीरे कांग्रेस पार्टी समाप्त होती जा रही है।

हेलमेट का प्रयोग न करने वाले लोगों को दी चेतावनी
प्रदेश भर में बढ़ रहे एक्सीडेंट में बिना हेलमेट से मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के चलते सरकार के निर्देश पर जिले के डीएम ने नो हेलमेट नो फ्यूल के आदेश भी हवाई होते देखे जा रहे है। परिवहन मंत्री ने ऐसे सवालों के जवाब देते हुए सख्त दिखे, बिना हेलमेट व ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा हेलमेट का प्रयोग न करने वाले लोगों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन समाप्त किया जाएगा। अभी लोगों को सिर्फ समझाया जा रहा है, लेकिन जबतक इसका जन आंदोलन नहीं बनेगा सभी अपनी जिम्मेदारी को महसूस नहीं करेंगे तब तक यह सफल नहीं हो पायेगा। वाहन चालकों की रक्षा के लिए यह कार्य किया जा है। परिवहन मंत्री दयाशंकर के साथ पूर्व मंत्री व विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static