जागरूकता से बढ़ा है मतदान का प्रतिशत: एल वेंकटेश्वर लू

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 03:00 PM (IST)

 

देवरियाः उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने कहा कि जहां-जहां मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मन से काम हुआ है उन क्षेत्रों में मतदान 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ा है।

वेंकटेश्वर लू ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदान बढ़ाने के लिए तमाम अभियान चलाए हैं। संवाद के जरिए मतदाता को जागरूक किया जा सकता है। लोगों से संपर्क और संवाद करके मतदान के बारे में समझाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मात्र नारा देने से कि ‘एक भी मतदाता ना छूटे' काम नहीं चलने वाला है। इसके लिए लोगों से संवाद करने की जरूरत है। जहां-जहां संवाद करके मतदाताओं को जागरूक किया गया है, वहां मतदान के प्रतिशत बढ़ा है। इसका उदाहरण प्रदेश के जिले हमीरपुर और बांदा में देखने को मिला है।

ईवीएम मशीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जितनी भी शिकायते हैं, वह भ्रामक हैं। प्रदेश में जहां भी शिकायत मिली हैं, वहां के सम्बंधित जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया और समाचार चैनलों में बयान देकर मतदाताओं को बताया है। सोशल मीडिया पर इस तरह के भ्रामक प्रचार गैर जिम्मेदाराना हरकत है। सोशल मीडिया पर झूठ की बात भी वायरल हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static