मार्केट में लांच हुआ बेहद हल्का और सस्ता LPG सिलेंडर, जानिए इसकी विशेषताएं
punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 06:21 PM (IST)

लखनऊ: रसोईघर में अब भारी-भरकम गैस सिलेंडर उठाने से जल्द ही छुटकारा मिलने जा रहा है। घर में प्रयोग हो रहे लोहे की सिलेंडर के आधे वजन में शानदार हल्का कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर लांच हो गया है। इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने जारी किया है। इस नए एलपीजी सिलेडंर से गृहणियों को काफी राहत मिलेगी। इसकी किमत भी मात्र 700 रुपए है। जो कि लोहे वाले सिलेंडर से बेहद कम है। 15 किलोग्राम वजन का एपीजी सिलेंडर अभी देश के केवल 28 शहरों में मिल रहा है।
जानिए इसकी विशेषताएं
- कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को 10 किलो के लिए 3350 रुपये और 5 किलो के सिलेंडर के लिए 2150 रुपये की सुरक्षा देनी होगी।
- एक सिलेंडर में 10 किलोग्राम गैस आएगी और इसकी किमत 700 रुपए रखी है गई है।
- 5 किलों सिलेंडर की किमत 363 रुपए रखी गई है।
- ये सिलेंडर पारदर्शी प्रकृति के है और गैस की लेवल को आसानी से देख सकते है।
- यह सिलेंडर पूर्ण रुप से जंगरोधी है।
- इस सिलेंडर में धमाका या ब्लास्ट नही होगा, आग लगने पर पिघल जाएगा।
- पुराने सिलेंडर की अपेक्षा लगभग 50 प्रतिशत हल्का है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन में इंडियन आयल कारपोरेशन के सहयोग से उज्जवला-2 योजना के लाभार्थी महिलाओं को कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर वितरित किया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कोरोना वायरस: उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,711 हुई

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

दिल्ली में खुशनुमा सुबह के साथ दिन की शुरुआत, हल्की बारिश होने की संभावना