VHP का सुझाव: मंदिर के प्रस्तावित ट्रस्ट में शाह, योगी को किया जाए शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 11:58 AM (IST)

अयोध्याः अयोध्या में रामजन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन करने की दिशा में केंद्र सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस ट्रस्ट में शामिल किया जाना चाहिए।

VHP प्रवक्ता ने जताई ये उम्मीद
विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने उम्मीद जताई कि ट्रस्ट राम मंदिर का निर्माण रामजन्मभूमि न्यास द्वारा तैयार डिजाइन के अनुरूप ही करेगा। उन्होंने कहा कि न्यास अयोध्या के कारसेवकपुरम में वर्ष 1990 से कलाकारों और शिल्पकारों के लिए कार्यशाला चला रहा है। इसमें कलाकारों ने कई पत्थरों और खंभों पर कलाकृतियां उकेरी हैं, इस उम्मीद के साथ कि जब भी रामलला का मंदिर बनेगा तो इन्हें उसमें लगाया जाएगा।

कार्यशाला के प्रभारी अन्नू भाई सोमपुरा ने बताया कि रामजन्मभूमि न्यास की योजना के मुताबिक मंदिर 268 फुट लंबा, 140 फुट चौड़ा और शिखर तक 128 फुट ऊंचा होगा। इसमें कुल 212 खंभे होंगे। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को भी इस ट्रस्ट में शामिल करना चाहिए। साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट का गठन सोमनाथ ट्रस्ट की तर्ज पर होना चाहिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static