Good News! Vicky-Katrina के घर गूंजी किलकारी, पापा बने विक्की कौशल, खास पोस्ट शेयर कर बताया घर आया बेटा या बेटी...
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 02:47 PM (IST)
UP Desk : बॉलीवुड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के मोस्ट लव्ड कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पेरेंट्स बन चुके हैं। कैटरीना कैफ ने नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है। विक्की कौशल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ पोस्ट के जरिए साझा की है।
विक्की ने खास पोस्ट में लिखी भावनाएं
विक्की कौशल ने बेटे के आने की खुशी में लिखा "हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025। - कटरीना और विक्की।" इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में बधाइयों का तांता लग गया है।

इंडस्ट्री के दोस्तों ने दी बधाई
बॉलीवुड के कई दोस्तों ने भी कपल को बधाइयां दी हैं। एक्टर मनीष पॉल ने लिखा, "पूरे परिवार और खासकर तुम दोनों को बेबी के आने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।" वहीं रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर और हुमा कुरैशी जैसे सितारों ने भी कपल के लिए खुशी जाहिर की है। उन्होंने दिल वाले (रेड हार्ट) इमोजी बनाकर अपना प्यार और आशीर्वाद भेजा।
यह भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री से आई एक और दुखद खबर, दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, दमदार अभिनय से दूरदर्शन से लेकर बॉलीवुड तक छोड़ी छाप; सहज मुस्कान के लोग थे दीवाने
UP Desk : मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मराठी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस और प्रतिभाशाली गायिका दया डोंगरे ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहीं दया डोंगरे ने 85 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही सिनेमा जगत में मातम पसर गया। इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दया डोंगरे को श्रद्धांजलि दी है। फैंस भी उनकी याद में भावुक संदेश लिख रहे हैं... पढ़ें पूरी खबर...

