VIDEO: राधा रानी की जन्मस्थली में होली की धूम, हुरियारिनों ने हुरियारों पर बरसाईं प्रेम पगी लाठियां

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 08:25 PM (IST)

उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी मथुरा में होली उत्सव जारी है…दरअसल वृषभानु दुलारी राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना की रंगीली गली में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली का आयोजन किया गया... हुरियारिनों ने नंदगांव के कृष्ण रुपी हुरियारों पर जमकर लाठियां बरसाईं… वही  नंदगांव की होली के समापन के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया के सुरक्षा व्यवस्थाएं और सभी व्यवस्थाएं बेहतर रही शांति पूर्वक इस कार्यक्रम का समापन हुआ है…

वहीं सोलह श्रृंगार किए हुरियारिनों ने हुरियारों पर प्रेम पगी लाठियां बरसाईं तो राधा रानी की जन्मस्थली रावल में द्वापर युग जीवंत हो गया.. अबीर गुलाल से आसमान सतरंगी हुआ तो टेसू के रंग की बौछार ने होली के रंग में तन- मन सराबोर कर दिया...रसिका पागल के शिष्य के भजनों से होली के उत्साह को चरम पर पहुंच गया...श्रद्धालु बेसुध होकर झूमने लगे...वहीं ब्रज की होली के रंग में रंग गए.. दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु होली का आनंद लेने के लिए वृषभान दुलारी राधा रानी के गांव रावल पहुंचे…वहीं रावल में सुबह से ही होली की मस्ती छाई थी...लठामार होली के लिए हुरियारिनों की भुजाएं भी लाठियां बरसाने को फड़फड़ा रही थी...भजनों से श्रद्धालुओं का तन-मन झंकृत कर दिया... दरअसल होली भजनों ने होली की मस्ती में सभी को डूबा दिया...होली के भजनों में सुध बुध खोए श्रद्धालु झूमते- गाते रहे...

बता दें कि प्राकृतिक रंग नंद भवन में मौजूद हर किसी के तन और मन को अपने रंग में रंग रहा था...अबीर गुलाल के रंग-बिरंगे बादल घुमड़-घुमड़ कर नंद भवन में पहुंच रहे लोगों का स्वागत कर रहे थे... चारों ओर ढोल, नगाडे, ढप आदि वाद्य यंत्रों पर लोग थिरक रहे थे...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static