Video: यूपी में 21 सितंबर से शुरू होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो, दिखेगी पूरे प्रदेश की झलक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 06:42 PM (IST)

 ग्रेटर नोएडा: पूरे उत्तर प्रदेश की झलक अब आपको एक ही छत के नीचे दिखाई देगी...दरअसल, ग्रेटर नोएडा  के इंडिया एक्सपो मार्ट  में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर के बीच होगा...इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  करेंगी....ट्रेड शो में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सहित अन्य लोग उपस्थित होंगे..इंडिया एक्सपोर्ट के सभागार में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने  बताया कि प्रदेश का पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर तक चलेगा....साथ ही उन्होंने ने बताया कि यूपीआईटीएस-2023 एक बी2बी और बी2सी शो है...जो यूपी की विकास गाथा में सामूहिक रूप से योगदान देने वाले कई क्षेत्रों को एक मंच प्रदान करेगा.

उन सभी को वैश्विक मान्यता और सहयोग दिलाने के लिए एक साथ लाएगा....इस ट्रेड शो में यूपी के हर जिले से उधमी पहुंचेंगे....एक मंच पर बनारस की साड़ी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, मिर्जापुर की कालीन और मेरठ के खेल के सामान दिखेंगे... यहां प्रदेश के 75 जिलों के प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे....आपको बता दें कि इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में आप एक ही छत के नीचे उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे...अलग-अलग जनपद में प्रसिद्ध व्यंजन आपको एक ही जगह पर मिलेंगे...जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static