VIDEO: MNNIT के दीक्षांत समारोह में लोकसभा अध्यक्ष बोले- 21वीं सदी को भारत की सदी बनाएंगे युवा

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 09:31 PM (IST)

मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का 19वें दीक्षांत समारोह-2022 संपन्न हुआ...इस कार्यक्रम के दौरान कुल 1 हजार 603 डिग्रियां प्रदान की गई...जिनमें 919 बी.टेक., 436 एम.टेक., 99 एमसीए, 45 एमबीए, 22 एम.एससी. और 82 पीएच.डी. विद्वानों को डिग्रियां दी गई... दीक्षांत समारोह के दौरान, डासा के माध्यम से भर्ती हुए 59 विदेशी छात्रों और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से प्रवेश पाने वाले 6 विदेशी छात्रों को भी डिग्री प्रदान की गई...साथ ही संस्थान के मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया...जिसमें स्नातकोत्तर छात्रों को 33 स्वर्ण पदक और स्नातक छात्रों को 16 स्वर्ण पदक मिले...कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग शाखा के आर्यन मित्तल और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग की पलक मिश्रा को बीटेक फाइनल ईयर के पासिंग आउट बैच 2022 के छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए समग्र संस्थान स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया...

वहीं, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि...मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है... जहां के छात्र देश को और ऊंचाइयों पर हर साल लेकर जा रहे है...उन्होंने बताया कि उनको बेहद खुशी हो रही है कि उन्होंने छात्रों को सम्मानित किया गया...

बता दें कि दीक्षांत समारोह में 1 हजार 603 डिग्रियां बांटी गई...डिग्री लेने वालों की लिस्ट में 304 छात्राएं भी शामिल हैं...सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी है...तो वहीं, कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा और मीडिया प्रभारी विकास श्रीवास्तव ने भी सभी अतिथि गण और छात्रों को कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static