Video:मैडम ने किया कमाल, यूपी पुलिस कर रही है तलाश, फोटो हुई वायरल तो महिला बोली- ये तो लाइटर है
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 06:05 PM (IST)

मेरठ: सोशल मीडिया पर बंदूक लेकर रील बनाने का चलन तो बढ़ ही रहा है... लेकिन लोग भूल जाते हैं कि वीडियो या पोस्ट वायरल होते ही यूपी पुलिस भी काम पर लग जाती है... तो हुआ ये कि मेरठ के पल्लवपुरम की रहने वाली मीनाक्षी चौहान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला.. पोस्ट में देखा जा सकता है कि उनके हाथ में एक बंदूक है... और वो बंदूक को कनपटी पर लगाकर फोटो पोज दे रही है... मीनाक्षी अपने आपको गौरक्षक बताती है... लेकिन एक X यूजर को मीनाक्षी की ये तस्वीर अच्छी नहीं लगी.. उसने मीनाक्षी का पिस्टल के साथ फोटो शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग तक कर डाली... जिसके बाद पुलिस ने मामले पर छानबीन शुरू कर दी...
मीनाक्षी को जब इस घटना के बारे में पता चला... तो उनका भी खून खोल गया.. उन्होंने साफ कर दिया कि वो बंदूक नहीं लाइटर था... अब उनका कहना है कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है... वो फोटो वायरल करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस करेगी..
हालांकि इस मामले पर जब पुलिस से बात की गई.. पूरा मामला पल्लापूरम थाने का है... इस फोटो को लेकर छानबीन की जा रही है.. जांच में जो कुछ भी निकलेगा उसके आधार पर जांच की जाएगी..अब फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर महिला का फोटो वायरल हो रहा है... अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में ये मामला किस ओर जाता है...