Video: अखिलेश यादव के काफिले में शामिल मोबाइल चोर गैंग, लग्जरी गाड़ियों में सवार उड़ाते थे मोबाइल
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 07:08 PM (IST)
बांदा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जनपद मुख्यालय में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने बुधवार को बांदा आए। उनके काफिले में दो लग्जरी गाड़ियां भी चल रही थी जिनमें में शातिर चोर सवार थे। मिलिए इन शातिर चोरों से... इनके चोरी करने का तरीका इतना हाइटेक है कि आप भी देखकर दंग रह जाएंगे... उससे पहले ये दिखिए ये सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला है।
जिसमें दो लगजरी गड़ियां शामिल हो गईं.... अब कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था की गाड़ियों में बैठे लोग चोर हैं... जो मौका पाते ही नेताओं और उनके साथ चलने वालों की जेब साफ कर देते हैं... इनका सबसे पहले टारगेट होता है मोबाइल और उसके बाद जो भी हाथ लग जाए... पैसे सामान जो कुछ भी.... पुलिस के मुताबिक अब तक इनके कब्जे से 15 मोबाइल बरामद हो चुके हैं... पकड़े गए चोरों की सखंया 8 है... लेकिन इनका गैंग बहुत बड़ा है और इनसे पूछताछ की जा रही है... इन लोगों ने गाजियाबाद से गाड़ियां कहां से किराए पर ली और इनका चोरी करने का मकसद क्या रहता है...
सुना आपने कितनी सफाई से ये चोर अपना काम कर जाते थे... और किसी को भनक तक नहीं लगती थी... भला नेता के काफिले में चल रही किसी महंगी गाड़ी पर किसे शक होगा... फिलहाल इन चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया गया है और पड़ताल की जा रही है कि और इस गैंग में कौन- कौन शामिल था...