तुड़वा देता था शादी...जबरन करता था शारीरिक शोषण, शिकायत करने पर घर वालों ने महिला को लाठी-डंडों से पीटा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 05:01 PM (IST)
देवरिया: जनपद के बरहज नगर के एक वार्ड की महिला को बेरहमी से लाठी-डंडे से मारने-पीटने का वीडियो वायरल हो गया। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। बताया जा रहा है, कि महिला आरोपियों के घर के एक युवक के खिलाफ उलाहना देने गई थी, जिससे खार खाए सभी लाठी-डंडा से महिला काे पीटने लगे। पंजाब केसरी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस को दी गई तहरीर में महिला का कहना है कि पुत्री की शादी मोहल्ले का एक युवक कहीं तय नहीं होने दे रहा है। वह घर में आकर जबरदस्ती उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। वह पुत्री का कपड़ा भी फाड़ दिया। उसके शोर मचाने पर हम परिवार के लोग पहुंच गए, जिससे नाराज होकर युवक और उसके परिवार के लोग लाठी-डंडा आदि से हमला कर दिए देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।