शादी का झांसा देकर युवती से हैवानियत, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 05:28 PM (IST)
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवती ने ‘लिव इन' में रह रहे व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेक्टर-126 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि सोमवार रात को एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दीदार नामक व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा दिया तथा उसके साथ काफी दिनों तक ‘लिव इन रिलेशनशिप' में रहा।
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने आरोपी पर उसे नोएडा के एक होटल में ले जाकर यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अब उससे शादी करने से इनकार कर रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (शादी का वादा करके यौन संबंध बनाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बालियान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, लेकिन उसकी तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें:- चाचा की प्रेमिका बनी विलेन! सात साल की भतीजी को जहर देकर उतारा मौत के घाट, नाराजगी का बदला लेने के लिए उठाया खौफनाक कदम
बरेली के रामनगर में प्रेमी की नाराजगी का बदला लेने के लिए प्रेमिका ने उसकी सात साल की भतीजी को जहर दे दिया। बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने लोकलाज में कार्रवाई न करने का फैसला लिया। इसके बावजूद युवती के घरवाले हमलावर हो गए, और युवती ने दूसरी बच्ची को भी जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आंवला थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है।