VIDEO: मुजफ्फरनगर में पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप टेन शातिर बदमाश, मुठभेड़ में हुआ घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 10:12 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार की देर शाम उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बागोवाली चौकी पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था... उसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने खुद को घिरता देखकर पुलिस पार्टी पर उलटा फायरिंग कर भागने की कोशिश की... जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया... जिसे पुलिस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया... पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस, एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, लूटा हुआ मोबाइल फोन, एक हीरे की अंगूठी और तकरीबन 10 हज़ार रूपये की नकदी बरामद की है...

पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शहजाद बताया है, जोकि 6 अगस्त को गांधी कॉलोनी में कपड़ा व्यापारी के घर बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर हुई लूट का मुख्य आरोपी है... जिसकी पुलिस को तलाश थी... बता दें कि मंगलवार सुबह ही पुलिस ने इस मामले के चार बाकी आरोपी दानिश, नवाब ,रिहान और इंतजार को लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था... इस पूरे मामले में एसएसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है... बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया था, जिसको इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है...

बता दें कि 6 अगस्त को नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था... जिसमें थाना नई मंडी और एसओजी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को पहले ही जेल भेज चुकी थी... उस मामले में ये बदमाश फरार चल रहा था... बता दें कि बदमाशों के खिलाफ थाना नई मंडी पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है... ये शातिर बदमाश पहले भी अपहरण और जुए के मामले में जेल जा चुका है, और जमानत पर बाहर चल रहा था... ये एक मास्टरमाइंड बदमाश है, जो लूट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाता है...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static