Video: UP Police की हत्थे चढ़ा एक ऐसा शख्स जो अधिकारियों से करता था अश्लील बातें
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 06:15 PM (IST)
इटावा: जी हां, सही सुना आपने..पुलिस की गिरफ्त में आया ये शख्स वही शातिर है...जो पुलिसकर्मियों के लिए सिर दर्द बना हुआ था...मगर, गिरफ्तारी के बाद अब इसकी सारी हेकड़ी निकल गई...ये शातिर युवक आखिर है कौन ? और पुलिस को क्यों परेशान करता था सब कुछ बताएंगे...मगर उससे पहले इसपर क्या कुछ आरोप है वह सुन लीजिए..
दरअसल, पुलिस का आरोप है कि ये युवक पिछले काफी समय से बड़े से बड़े अधिकारियों को फोन कर परेशान कर रहा था...यहां तक की इसने पुलिस के अधिकारियों को भी नहीं बख्शा...पुलिस अधिकारियों को भी फोन पर अश्लील बातें करता था...तो कभी लूट की खबर तो कभी चोरी की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करता था...बार-बार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया है...
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक खुद को बीएड पास टीचर बता रहा है...जो कि पिछले काफी समय से अधिकारियों को फोन कर परेशान कर रहा था...जब युवक के बारे में उसके परिजनों से पुलिस ने बातचीत की तो पता चला कि उसका परिवार भी उसकी हरकतों से परेशान है...जिसके चलते अब पुलिस उसपर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है...