VIDEO: रेलवे स्टेशन पर विवाद के बाद पत्नी ने खोली पति की पोल, बैग से बरामद हुए 9000 हजार अमेरिकी डॉलर, अब ED करेगी जांच

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 10:53 PM (IST)

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया...मामला इतना बढ़ गया की जीआरपी दोनों को समझाने पहुंची...इस दौरान पत्नी के खुलासे से जीआरपी पुलिस के होश उड़ गए...पत्नी ने बताया कि उसके पति के पास विदेशी करेंसी है...जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने अभियुक्त की तलाशी ली तो उसके पास से 9000 हजार अमेरिकी डॉलर मिले...आनन-फानन में जीआरपी ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ की, जिसमें करेंसी का तार बिहार से जुड़ा हुआ मिला...जिसके बाद जीआरपी ने मामले की गहरी जांच के लिए ईडी को सूचना दी और अब पूरे मामले की जांच ईडी करेगी...

पकड़े गए अभियुक्त का नाम गौतम है...जो कि पटना का रहने वाला है...पूछताछ में गौतम ने बताया कि उसने यह करेंसी वाराणसी के एक व्यक्ति से मिली...जिसे वो पटना में स्थित एक नामी होटल में लेकर जा रहा था..उसने बताया कि यह रुपए मौर्या होटल के मालिक का है...फिलहाल पुलिस ने डॉलर की गिनती कर उसे जब्त करते हुए अभियुक्त गौतम को गिरफ्तार कर लिया...इसी के साथ मामले में बिहार कनेक्शन जुड़ने से जीआरपी पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए ईडी को सूचना दी...इस मामले की अब जांच ईडी करेगी, ताकि विदेशी करेंसी के इस हेरा फेरी का पूरा राज खुल सके...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static