BJP विधायक सहित 12 पर ग्रामीणों ने दर्ज कराया मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 11:41 AM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक समेत उनके 12 समर्थकों पर जानलेवा हमला व मारपीट का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नारखी इलाके में गांव बदनपुर करखा के ग्रामीणों का आरोप है कि जसराना इलाके से भाजपा विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी के कोल्ड स्टोर पर कर्मियों से उनका विवाद हो गया था। जानकारी होने पर विधायक और उनके समर्थक भी आ गए थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट करते हुए महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की। आरोप है कि विधायक पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी की। जिससे दहशत फैल गई। विधायक और उनके समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने फिरोजाबाद-फरिहा मार्ग पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाते हुए घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया था। ग्रामीणों की तहरीर पर थाना नारखी पर विधायक सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।