इस बार युद्ध होगा तो POK होगा हमाराः विनय कटियार

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 12:05 PM (IST)

फैजाबादः बीजेपी के फायरब्रांड नेता विनय कटियार ने कहा कि देश के अंदर एक संविधान, एक देश, एक कानून लागू होना चाहिए। दुर्भाग्य से अभी तक यह हो नहीं पाया, लेकिन सौभाग्य है नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके रहते यह सब हो जाएगा समय लगेगा। कोर्ट कह रहा है तो स्वाभाविक है, इस पर और ध्यान दिया जाएगा।

साथ ही POK पर कहा कि हमारा जो अगला पड़ाव होगा वह पीओके होगा। कई युद्ध हो चुका है, एक बार इमरान भी देख ले। युद्ध कोई क्रिकेट की बॉल नहीं है जो उछाली जाने पर इधर-उधर चली जाए। इस बार युद्ध होगा तो पीओके हमारा होगा।

उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जिन्होंने अवैध कमाई की है, काला धन छुपा कर रखा है, ऐसे बहुत सारे नेता है वह एक भी बचने वाले नहीं है, सब जेल जाएंगे। नरेंद्र मोदी का कठोर दृष्टिकोण है कोई ढीला रवैया नहीं है।

देशों में पी चिदंबरम की इतनी संपत्ति है यह तो पहली बार लोगों को मालूम हो रहा है नहीं तो लोग समझते थे सामान्य गृहमंत्री रहे हैं। देश के वित्त मंत्री रहे हैं तो सामान्य कुछ होगा, लेकिन असामान्य संपत्ति है। उनके पास जिसको छुपा कर रखा है तो ऐसे बहुत सारे नेता हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static