SC के फैसले से पहले बाेले विनय कटियार-राम मंदिर के अलावा कुछ भी नहीं मंजूर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 05:20 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले बीजेपी के फायरब्रांड नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के अलावा और कुछ नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि फैसला पक्ष में नहीं आता तो बलिदान देने पड़ेंगे।

मुस्लिम संगठनों के फैसले के बाद विकल्प वाले बयान पर कटियार ने कहा कि उनको पूरी आजादी है, क्योंकि ये लोग तो रोज मस्जिदों में मीटिंग करते हैं। आतंकियों को सुरक्षा कौन देता है ये सबको पता है। वहीं दिल्ली में सुरक्षा हटाने पर अपने ऊपर हमले की आशंका जाहिर करते हुए कटियार ने कहा ये दुर्भाग्यपूर्ण है। कल को मेरे साथ भी कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने कहा कि सरकारें सिर्फ मरने के बाद मुआवजा देती हैं।

बता दें कि, कटियार के बयान पर उलेमाओं ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकारें देश में नागरिकों को शांति का पाठ पढ़वा रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं के नेता इस तरह के बयान देकर कोर्ट की अवमानना के साथ माहौल को खराब करने का काम कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static