सपा सांसद रूची वीरा का वायरल वीडियो, बिना हेलमेट स्कूटी पर बना रील!
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:35 PM (IST)

मुरादाबाद ( सागर रस्तोगी ): मुरादाबाद-संभल लोकसभा से सपा सांसद रुचि वीरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद एक युवक फाजिल मलिक के साथ स्कूटी पर बैठी दिखाई देती हैं। स्कूटी चलाने वाला युवक न तो हेलमेट पहने है और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन करता नजर आ रहा है।
जिम्मेदार पद पर रहते हुए भी सांसद द्वारा इस पर कोई रोक-टोक न करना लोगों को नागवार गुज़रा। यही वजह है कि वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना शुरू हो गई है। अब देखना ये होगा कि ट्रैफिक पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है।